Sanjay Singh On BJP: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का कल पहला दिन था. पहले ही दिन आम और बीजेपी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी ने सीएम आवास में आप सांसद के साथ हुई कथित मारपीट का हवाले देते हुए दिल्ली सरकार को सुरक्षा के मसले पर घेरने की कोशिश की. शनिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के इन आरोपों का पलटकर जवाब दिया.
उन्होंने कहा, "बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. दिल्ली में कोई सुरक्षित नहीं है. बीजेपी लक्ष्य का सिर्फ झूठ बोलना और झगड़ा करना रह गया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में क्राइम नहीं, बल्कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को रोक रहे हैं."
संजय सिंह ने आगे कहा कि देश का सत्ताधारी पार्टी जो अपने आप को देश की सबसे पार्टी कहती है, को लेकर लोगों के मन में ये बैठता जा रहा है कि वो अब झगड़ा पार्टी बन गई है. आज इसी भारतीय झूठा पार्टी ने फिर एक नया ड्रामा प्रस्तुत किया, जिसे वेरीफाई नहीं किया गया.
'वीडियो क्लिप चलाने वालों पर करेंगे केस'
बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. अमित शाह केजरीवाल के सवालों का जवाब दें और अपराध रोकने का काम करें. वह पूर्व सीएम के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. आज एक फर्जी वीडियो चलाया गया, जिस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है. वो वीडियो चला रहे हैं. इनके खिलाफ कोर्ट को एक्शन लेना चाहिए.
ये फर्जी और झूठा ऑडियो क्लिप चलाकर लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. ये हम नहीं होने देंगे. यही प्रयास इन्होंने महाराष्ट्र में किया. यहां पर जो-जो बीजेपी वाला इस ऑडियो क्लिप को चलाएगा उसके खिलाफ मानहानि का मामला दर्जा किया जाएगा.
'सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की'
बीजेपी आरोप लगा रही है कि आप सरकार दिल्ली में बांग्लादेशियों के फर्जी वोट बना रही है. इतना ही नहीं बीजेपी NRC लागू करने की भी मांग कर रही है. मैं, कहता हूं सबसे बड़ा घुसपैठिया तो पीएम मोदी के पूंजीपति मित्र हैं. सीमा की सुरक्षा मोदी और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.
'दिल्ली में ये कैसी सरकार है, जिसके CM...', अरविंद केजरीवाल के बयान पर विजेंद्र गुप्ता का पलटवार