Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में छापेमारी के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया. सुबह से ही संजय सिंह के घर पर रेड चल रही थी. इस पर अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और संजय सिंह चाहे जितना भी शोर मचा लें, पैसे खाए हैं तो सच्चाई सामने आएगी.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि आज संजय सिंह की गिरफ्तारी से साफ हो गया कि सच्चाई छुप नहीं सकती है. सच्चाई सामने आती है. वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि संजय सिंह ने पहले दिन से कथित शराब घोटाले में पैसे खाए थे. दिनेश अरोड़ा जब सरकारी गवाह बने थे तभी तय हो गया था कि संजय सिंह बचेंगे नहीं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिनेश अरोड़ा ने अपनी गवाही में पहले दिन कहा था कि जब वे अरविंद केजरीवाल के घर गए थे तो संजय सिंह वहां मौजूद थे, इसलिए तो हम कह रहे हैं कि मिले जो कड़ी-कड़ी एक जंजीर बने. संजय सिंह के बाद अब अरविंद केजरावील देखे कि क्या होता है?
पीएमएलए के तहत हुई संजय सिंह की गिरफ्तार
दूसरी तरफ ईडी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (अब खत्म) के संबंध में कार्रवाई की गई है. ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी तब हुई है, जब वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार को सुबह से नॉर्थ एवेन्यू इलाके में उनके आवास पर तलाशी ली.
मनीष सिसोदिया को मार्च में ईडी ने किया था गिरफ्तार
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले संजय सिंह आप के दूसरे शीर्ष नेता हैं. मनीष सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मामले में चार आरोप पत्र दायर किए हैं. इसमें संजय सिंह के नाम का भी उल्लेख किया गया है. ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला पिछले साल अगस्त में उत्पाद शुल्क नीति मामले में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर पर आधारित है. संजय सिंह की गिरफ्तारी आप के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें-