AAP में क्या होगी सुनीता केजरीवाल की भूमिका? abp न्यूज़ से संजय सिंह ने बताया सबकुछ
Sanjay Singh Exclusive: जेल से रिहा होने के बाद संजय सिंह की भूमिका को लेकर चर्चा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश हाई है, इस बीच उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.
Sanjay Singh News: आप सांसद संजय सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने पार्टी में अपनी भूमिका पर और सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी की भूमिका से जुड़े सवालों का जवाब दिया. खुद की भूमिका पर संजय सिंह ने कहा कि वो पहले से पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि वो पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं. आप सांसद ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जो निर्देश देंगे उस हिसाब से हम काम करेंगे.
'बीजेपी वाले क्या बोल रहे इससे हमारा कोई लेना देना नहीं'
सुनीता केजरीवाल की क्या भूमिका रहने वाली है? बीजेपी कह रही है कि बिना शपथ के वो मुख्यमंत्री बना दी गयी हैं, इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले क्या कह रहे हैं, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने वाली तानाशाही पार्टी है. संजय सिंह ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. बीजेपी वाले क्या चिल्ला रहे हैं, उससे हमारा क्या लेना देना है.
WATCH | abp न्यूज़ पर संजय सिंह EXCLUSIVE
— ABP News (@ABPNews) April 4, 2024
जेल का जवाब वोट से देंगे : संजय सिंह
भारत की बात' @SavalRohit के साथ | https://t.co/smwhXUROiK#BharatKiBaatOnABP #SanjaySingh #AAP #Delhi #ArvindKejriwal #SunitaKejriwal @deepakrawat45 | @SanjayAzadSln pic.twitter.com/aZA98pRyPy
सीएम केजरीवाल जल्द जेल से होंगे बाहर- संजय सिंह
एबीपी न्यूज़ से बातचीक के दौरान संजय सिंह ने एक बार फिर कहा कि सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ये तीनों भी जल्द ही जेल से बाहर होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. सीएम केजरीवाल हमारे नेता हैं और वो समर्पण भाव ने दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे थे और उन्हें जेल में डाल दिया गया.
इसके साथ ही लोकसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि जहां भी आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पर हम उन्हें जीताने के लिए काम करेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. आप जहां चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर कैंडिडेट देगी. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं.
CM केजरीवाल के लिए आई राहत की खबर, हाई कोर्ट ने इस याचिका को किया खारिज