Sanjay Singh ED News: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर उनके पिता दिनेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  संजय सिंह देर रात घर आये. मैंने इन लोगों को चाय-पानी भी आफर किया. हमने कहा आज एक ही दिन में आप अपनी जांच पूरा कर लीजिये. विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे.


संजय सिंह के पिता ने कहा कि विभाग का अपना काम है और वो कर रहा है. हम लोगों को सहयोग करना चाहिए. आपसे मैं पूछ रहा हूं कि मणिपुर पर कार्रवाई नहीं होगी. और संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया जाएगा तो ये बदले की कार्रवाई है. 


उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. हम इंतजार करेंगे. ईडी के पास सूचनाएं होंगी.  उसके आधार पर वो अपना एक्शन ले रहे हैं.


इससे पहले संजय सिंह के करीबियों के यहां भी छापेमारी की गई थी. कथित आबकारी नीति की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी शामिल है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति में घोटाले को लेकर ही गिरफ्तारी हुई थी.   



Sanjay Singh ED Raid: संजय सिंह पर ईडी का छापा, AAP ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


छापमारी को लेकर क्या बोली आप?
राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर आप प्रवक्ता रीना गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई उन्होंने कहा कि संजय सिंह मोदी और अदाणी का मुद्दा उठा रहे है इसलिए छापेमारी की गई है. पीएम मोदी तानाशाही चलाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन फिर भी हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे. संजय सिंह के घर पहले छापेमारी की गई थी तब भी कुछ नहीं मिला था तो आज भी कुछ नहीं मिलेगा.


उधर, भारतीय जनता पार्टी के रांची के प्रवक्ता प्रतुल साहदेव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. ये तो आम आदमी की बात करते थे और लूट में लगे थे.