Delhi News: दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनके परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय सिंह के पिता ने बेटे की गिरफ्तारी पर मीडिया से कहा कि 'मैंने बेटे से कहा है कि वह चिंता न करे.''
संजय सिंह के पिता ने कहा, ''हमने कहा है कि हम सहयोग करेंगे. मैंने संजय सिंह से कहा कि चिंता नहीं करना है. मुझे लगता है कि उनके पास गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है चूंकि ईडी के अधिकारियों को गिरफ्तार करने कहा गया था तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा क्योंकि इससे सरकार बदल जाएगी.''
दिख रही मोदी जी की बौखलाहट- केजरीवाल
प्रवर्तन निदेशायलय ने ईडी ने बुधवार सुबह आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी. 10 घंटे तक चली छापेमारी के बाद शाम होते-होते संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैरकानूनी है. ये मोदी जी को बौखलाहट को दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.'' व
हीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह को बिना सबूत गिरफ्तार किया गया है. सौरभ ने दावा किया कि कुछ समय से केंद्र सरकार को लेकर जनता में निगेटिविटी है. बीजेपी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को हार रही है.
दिनेश अरोड़ा की गवाही पर गिरफ्तारी
बता दें कि कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के खिलाफ बयान दिए थे, दिनेश अरोड़ा अब सरकारी गवाह बन गया है. उसने अपने बयान में कहा था उसकी मनीष सिसौदिया से मुलाकात संजय सिंह ने ही कराई थी. उसने संजय सिंह की भूमिका को स्वीकार किया है. बता दें कि इसी मामले में मनीष सिसौदिया भी जेल में हैं. संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.