Delhi News: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही आबकारी नीति मामले (Liqor Policy Case) में जांच पर गंभीर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इतनी दिक्कत है तो केजरीवाल, मनीष और सत्येंद्र को जहर की पुड़िया दे दो.'
'14 में से 5 फोन ईडी के पास'
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए संजय सिंह ने कहा, 'ED की जांच कैसे एक झूठ का पुलिंदा है इसका सच आज फिर सामने रख रहा हूं. बीजेपी जो मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर बार-बार बोलती है कि 14 फोन-सिम नष्ट कर दिए, वो इसके बाद हाथ जोड़कर माफी जरूर मांगे. ED ने इस पर जो रिपोर्ट दाखिल की है वो सभी फोन अभी भी जिंदा है. कोई नष्ट नहीं किया गया. इसमें से 5 फोन खुद ED ने जब्त किए हुए है. मनीष सिसोदिया के घर में उनका परिवार उनके कर्मचारी काम करते हैं. इन सभी का नंबर उठाया और बोला गया कि फोन नष्ट कर दिए गए. इन सबके IMEI नंबर बता रहे हैं कि ये फोन अभी भी ED के पास हैं.'
'इतनी दिक्कत तो जहर दे दो'
सिंह ने आगे कहा, 'ये ED की जांच के झूठ का पुलिंदा है. ये लोग अब सुबूत ही मिटाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी वालों को मैं बोलना चाहता हूं कि अगर इतनी ही दिक्कत है तो जहर की पुड़िया बनाकर सभी को बांट दो. केजरीवाल, मनीष और सत्येन्द्र जैन सभी को ये जहर की पुड़िया दे दो. सब खत्म कर दो. कोर्ट में झूठ बोला जा रहा है. परिवार के लोगों का नंबर बता के ये बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया द्वारा फोन नष्ट कर दिए गए. अब बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. एक आदमी जो लाखों बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहा था उसे क्यो बदनाम कर रहे हैं? मेरे खिलाफ जो बयान दिया ही नहीं गया उसे जोड़ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Govt School: निरीक्षण करने पहुंची आतिशी को नहीं मिली प्रिंसिपल, फोन मिलाकर लगा दी फटकार