Udhayanidhi Stalin के बयान पर संजय सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- BJP से नहीं लेनी सीख
Sanjay Singh Reaction on Udhayanidhi Remarks: राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक AAP का मत है कि हमें किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए. सबका सम्मान करना चाहिए, तभी भाईचारा बचा रहेगा.
Delhi News: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की ओर से सनातन व हिंदू धर्म (Hindu Religion) को लेकर जारी विवादित बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के बारे में हमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी (BJP) से सीखने की जरूरत नहीं है. बता दें कि हिंदू धर्म की बात पर रविवार को संजय सिंह ने एलजी विनय सक्सेना पर भी हमला बोला था.
सनातन को सबसे ज्यादा BJP ने बदनाम किया
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि हम मानते हैं कि इंसान का इंसान से होई भाईचारा. इस बात को और स्पष्ट करते हुए वो आगे लिखते हैं कि भारत विविधताओं का देश है, हमें सबका सम्मान करना चाहिए, तभी भाईचारा कायम रहेगा. आम आदमी पार्टी का मत है कि हमें किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए, लेकिन जहां तक बीजेपी का प्रश्न है, बीजेपी ने सनातन धर्म को देश और दुनिया में सबसे ज्यादा बदनाम किया है.
LG फव्वारा लगाकर कहते हैं आनंद लो
सनातन धर्म को लेकर एक दिन पहले संजय सिंह ने कहा था कि- क्या BJP ने सनातन धर्म को बदनाम करने का पूरी दुनिया में ठेका ले रखा है? बीजेपी ने राम मंदिर के चंदे में चोरी की. यूपी के काशी में 337 शिवलिंग को तोड़ने का काम किया. बीजेपी नेता दिनेश शर्मा कहते हैं कि सीता माता टेस्ट ट्यूब बेबी थी. योगी आदित्यनाथ बजरंग बली जी को दलित बताते हैं तो एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी को भगवान राम और अमित शाह को हनुमान करार देते हैं. दिल्ली के एलजी ने तो शिवलिंग को फव्वारा बनाकर लगा दिया और कहते हैं आनंद लो.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशन रहेंगे बंद, Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, देखें लिस्ट