Sanjay Singh Got Bail: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली के आबकारी नीति केस में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत ग्रांट की है. इसकी खुशी आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संजय सिंह के घर में भी मनाई जा रही है. बेटे की जमानत पर आप सांसद संजय सिंह की मां राधिका सिंह की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. खुशी के आंसुओं के साथ राधिका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया और यह दावा भी किया कि उनका बेटा निर्दोष और ईमानदार है.


राधिका सिंह ने कहा, 'मुझे इसी दिन का इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट को बहुत धन्यवाद कि मेरे बेटे की रिहाई हो रही है. मां होने की खातिर मेरी खुशी तो जाहिर है, लेकिन संजय सिंह की रिहाई से बहुत लोग खुश हैं.' उन्होंने आगे कहा कि उनको पूरा विश्वास था कि उनका बेटा ईमानदार है, उनको गिरफ्तार करना ही नहीं चाहिए था, फिर भी किया गया. हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को बेल दे दी है, जिससे सभी खुश हैं.






संजय सिंह की रिहाई पर मां की आंख में खुशी के आंसू
संजय सिंह की मां राधिका ने कहा कि जितना दुख उनको अपने बेटे की गिरफ्तारी वाले दिन हुआ था, आज उनकी रिहाई पर उतनी ही खुशी हो रही है. हालांकि, उनके लिए मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अभी भी जेल में हैं. इस पर संजय सिंह की मां ने कहा कि मुश्किलें भी अब कम हो जाएंगी. 


राधिका सिंह ने कहा कि जिस दिन संजय जेल में गए थे, उस दिन भी आंख में आंसू थे आज उनकी रिहाई पर भी आंसू आए हैं, लेकिन ये आंसू खुशी के हैं.


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: AAP के 55 विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा- 'किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल...'