Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब इसी कड़ी में आप नेता और दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा है कि यह एक ऐसा फर्जी घोटाला है, जिसकी जांच पिछले 15 महीने से चल रही है. ईडी और सीबीआई (CBI) ने कम से कम 1000 ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कहीं से एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है. संजय सिंह के आवास पर भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. बीजेपी (BJP) चुनाव हार रही है, ये सच्चाई है.


इससे पहले आप ने आरोप लगाया कि ईडी ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी समूह से जुड़े मुद्दे उठाए थे. आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "संजय सिंह अडानी के मुद्दे पर सवाल पूछते रहे हैं, इसलिए उनके आवास पर छापे मारे जा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा. पहले उन्होंने मंगलवार को कुछ पत्रकारों के आवास पर छापे मारे और बुधवार को वे संजय सिंह के आवास पर तलाशी ले रही हैं."



'देर रात तक तलाशी ले सकते हैं ईडी के अधिकारी'


संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि उनका बेटा ईडी के साथ सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा, "ईडी अपना काम कर रही है. मुझे सटीक वक्त तो नहीं पता, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे वे छापे मारने आए. मैंने ईडी अधिकारियों को बताया कि वे देर रात तक तलाशी ले सकते हैं, हम नहीं चाहते कि वे बार-बार आएं." आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. आप ने इन आरोपों का खंडन किया है.


ये भी पढ़ें- Sanjay Singh ED Raid: संजय सिंह ने यूं अपने घर किया ED का 'स्वागत', AAP ने जारी की फोटो