Delhi News: भारतीय जनता पार्टी की दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri swaraj) ने आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी की छापेमारी (anjay Singh ED Raids) के बाद बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. शराब घोटाले में उन्होंने अपने चुनिंदा शराब कारोबारियों की जेबें भरी हैं. 


दिल्ली बीजेपी की उपाध्यक्ष बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि आप नेताओं ने तय कर लिया था कि दिल्ली को शराब का शहर बनना है. संजय सिंह और अन्य बड़े नेता इसमें लिप्त हैं, इसलिए ईडी की छापेमारी हो रही है. YSR नेता राघव मंगूटा और शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा का अनुमोदक बने हैं. 



भ्रष्टाचार विरोधी नारे पर सत्ता में आई AAP


वाईएसआर नेता जानते हैं कि इस घोटाले में क्या-क्या हुआ. यही वजह है कि दिल्ली शराब घोटाले में अहम तथ्य सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बांसुरी का कहना है कि अजीब बात है कि यह वही पार्टी है, जो भ्रष्टाचार विरोधी नारे पर चुनी गई थी और आज यह INDIA गुट का अभिन्न अंग है.


किसी को बक्शा नहीं जाएगा


वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ईडी की छापेमारी के बाद कहा है कि शराब घोटाला मामले में संजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग शराब घोटाले में शामिल हैं, उनमें से किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. सचदेवा ने सीएम अरविंद के आलीशान बंगले की सीबीआई जांच शुरू होने का 27 सितंबर को स्वागत किया था. मुख्यमंत्री के लिए आलीशान बंगला बनाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. सीबीआई जांच के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल का सच सबके सामने आ जाएगा. अभी वो इस मसले पर चुप्पी साधे हैं, लेकिन सीएम आवास के मसले पर उन्हें जवाब तो देना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Home ED Raid: आप का दावा- संजय सिंह के पिता के साथ ED ने किया दुर्व्यवहार, जारी किया वीडियो