AAP Sanjay Sing News: आम आमदी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलने के लिए उनके मां और बेटे आईएलबीएस अस्पताल पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी नीति मामले में संजय सिंह को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था.


आप सांसद संजय सिंह की पत्नी के मुताबिक उनके पति बुधवार को आईएलबीएस अस्पताल से 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजे के डिस्चार्ज होंगे. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सीधे तिहाड़ जेल जाएंगे. वहीं से जमानत पर रिहा होंगे.


 







तिहाड़ से सीधे सीएम आवास पहुंचेंगे संजय 


इसके अलावा, अनीता सिंह ने बताया कि ​जेल से रिहा होने के बाद वह पहले सीएम अरविंद केजरवाल के आवास पर पहुंचेंगे. वहां पर सुनीता भाभी से भी मिलेंगे. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पोस्ट एक्स में लिखा था कि हमें ही सारी अग्नि परीक्षा देनी है. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी बात मानी है. यह हमारी लिए बड़ी राहत की बात है. ईडी केा इतने छापों और गिरफ्तारी के बाद भी एक चवन्नी नहीं मिली है. संजय सिंह जी की जमानत के बाद BJP के झूठ का क़िला ढहने वाला है.


 






सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार


AAP सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, ''उन्हें अपने रूटीन चेकअप के लिए कल आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल हमें पता चला कि उन्हें जमानत मिल गई है. इसलिए, आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उसके बाद वह तिहाड़ जाएंगे.'' दोपहर  दो से तीन बजे तक उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. उसके बाद हम भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए मंदिर जाएंगे. मैं, जमानत देने के लिए न्यायपालिका को भी धन्यवाद देता हूं. उम्मीद करता हूं कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी."


Arvind Kejriwal Health: तिहाड़ जेल में तेजी से घट रहा है CM अरविंद केजरीवाल का वजन, डॉक्टर्स ने जताई चिंता