Arvind Kejriwal in Tihar Jail: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का रुख किया है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ जेल से जवाब मांगा है. अब सुनवाई सोमवार को होगी.
संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए ऐसे समय में इजाजत मांगी है जब, पार्टी की कांग्रेस से हरियाणा में गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है.
गठबंधन पर संजय सिंह का बयान
संजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा था कि बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन इसके बारे में आधिकारिक तौर पर हमारे हरियाणा के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष आगे की बातचीत के आधार पर इसकी सूचना अरविंद केजरीवाल को देंगे और फिर इस पर कुछ बात आगे की जाएगी.
गठबंधन पर चर्चा के लिए आज AAP के राज्यसभा सांसद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. बता दें कि कांग्रेस हरियाणा की कुल 90 सीटों में से आप को 7 सीटें देने के लिए राजी है, हालांकि आप कम से कम 10 सीटों की मांग कर रही है.
पांच महीने से जेल में हैं सीएम केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इस समय वो सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
उन्हें सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. सीबीआई की गिरफ्तारी और जमानत के लिए उन्होंने हाई कोर्ट से झटका मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी याचिका पर पांच सितंबर को सुनवाई हो सकती है.