Delhi News: दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस मौके पर विधायक कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने कहा कि मोदी की तोता-मैना सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) ने संजय सिंह को बिना सुबूत गिरफ्तार किया है. मोदी सरकार सीबीआई और ईडी के दम पर सरकार चलाना चाहती है.
कुलदीप कुमार ने आगे कहा, "बीजेपी की बौखलाहट और 2024 में मोदी की घर वापसी के संकेत हैं- गलत गिरफ्तापी करो, आप कार्यकर्ता, महिलाएं प्रदर्शन करें तो उन्हें पीटो और लाठीचार्ज करो. तानाशाह मोदी राज का अंत आने वाला है." वहीं आप नेता आदिल खान ने कहा, "मोदी की ओर से लोकतंत्र की हत्या. बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे आप कार्यकर्ताओं को मोदी की पुलिस ने बुरी तरह पीटा है. महिलाओं को घसीट कर गिरफ्तार किया जा रहा है. ये तानाशाही की पराकाष्ठा है."
तीन दिनों के लिए बढ़ी संजय सिंह की हिरासत
दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह को राहत नहीं मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है. पांच दिन की ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें मंगलवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने इस आधार पर आगे की हिरासत की मांग की थी कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं. उनके करीबी सर्वेश मिश्रा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. एजेंसी ने यह भी कहा कि एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि शराब लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी संजय सिंह बोले- 'प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों वाला...'