Sarvesh Mishra On Sanjay Singh: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा ईडी (ED) के ऑफिस पहुंच गए हैं. सर्वेश मिश्रा को पूछताछ के लिए ईडी ने बुधवार को दूसरी बार बुलाया है. इस दौरान सर्वेश मिश्रा ने कहा कि देश के कानून और संविधान पर भरोसा है. ईमानदार नेता के साथ रहता हूं. सच की जीत होगी. मुझे गर्व है कि मैं इमानदार नेता के साथ रहता हूं.


इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार सांसद संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी. ऐसे में ईडी 13 अक्टूबर तक संजय सिंह से पूछताछ कर सकेगी. स्पेशल जज एम.के. नागपाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से दायर एक आवेदन पर यह आदेश दिया.


स्पेशल जज ने और क्या कहा?


स्पेशल जज ने कहा कि ईडी की ओर से दायर आवेदन में बताए गए तथ्य और जांच अधिकारी की तरफ से अदालत के समक्ष पेश की गई मामले से संबंधित फाइल से जांच के दौरान हाल में प्राप्त कुछ नए तथ्यों और कुछ नए डिजिटल सबूतों की बरामदगी का पता चलता है. उन्होंने ईडी के इस दावे पर गौर किया कि एक गवाह ने पंजाब में कुछ शराब लाइसेंस देने में सिंह की कथित भूमिका का दावा किया है.


'बरामद हुए डिजिटल डेटा का विश्लेषण बाकी'


जज ने संजय सिंह की रिमांड बढ़ाते हुए कहा कि आरोपी के एक करीबी सहयोगी ने एक गवाह को आर्थिक लाभ के लिए दिल्ली में शराब लाइसेंस देने में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में बताया था. जज ने ईडी के आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि संजय सिंह के सहयोगी को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है और ताजा सबूतों के संबंध में दोनों से पूछताछ किया जाना आवश्यक है. अदालत ने कहा कि हालिया तलाशी के दौरान लगभग 200 जीबी का डिजिटल डेटा बरामद किया गया है, जिसका विश्लेषण किया जाना बाकी है.


ये भी पढ़ें- India Vs Afghanistan: दिल्ली में आज भारत-अफगानिस्तान मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने से बचें