Delhi Latest News: आम आमदी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा महासचिव को अलग-अलग विषयों पर दो नोटिस थमाया है. उन्होंने राज्यसभा महासचिव को लिखे पत्र में सदन के सभापति से दुर्लभ बीमारी एमएमए (SMA) और देश में बुजुर्गों की उपेक्षा और कदाचार को रोकने के लिए अपनी बात सदन में रखने की इजाजत मांगी है.


उन्होंने कहा है कि दोनों विषयों पर सरकार जरूरी गाइडलाइंस लाने की दिशा में जरूरी कदम उठाए. ताकि इन समस्याओं से पीड़ित लोगों को राहत मिल सके.  




एसएमए इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़


संजय सिंह ने राज्यसभा सचिवालय को ​जारी पत्र में कहा है कि SMA (स्पानइल मस्कुलर एट्रोफी) एक गंभीर गंभीर है. इस  बीमारी से सैकड़ों बच्चे देशभर में पीड़ित हैं. इस बीमारी का इलाज पर करोड़ों रुपये का खर्च आता है. 


यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि इसके कारण दुनियाभर में सबसे ज्यादा शिशुओं की मौत हो जाती है. इस बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन 17 करोड़ में रुपये में आता है, जो विदेश से इंपोर्ट किया जाता है. इस पर सरकार द्वारा जीएसटी लगाया गया है. 


देश में उपचार की कमी, दवाओं की अनुपलब्धता, भारी टैक्स दर और अत्यधिक महंगे दवाइयों के चलते सैकड़ों बच्चे अपनी जान गवां रहे हैं. सरकार को चाहिए कि एसएमए बीमारी से पीड़ित बच्चों के हित में सस्ती दरों पर मेडिसिन मुहैया कराने के लिए जरूरी गाइडलाइंस और टैक्स दर में कमी करे. 






'बुजुर्गों की उपेक्षा चिंता की बात'


संजय सिंह ने राज्यसभा महासचिव को एक और नोटिस देकर देश में बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के संबंध में राज्यसभा में दिया स्पेशल नोटिस दिया है. इस मामले पर उन्होंने कहा है कि बजुर्गों को अकेला छोड़ देने की वजह से वह वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं. देश का हर चौथा बुजुर्ग अकेला रहने को मजबूर है.  देश के बुजुर्गों की हो रही उपेक्षा को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है. 


क्या है एसएमए बीमारी?


स्पानइल मस्कुलर एट्रोफी यानी एसएमए एक दुर्लभ बीमारी है. यह बीमारी कई हजार लोगों में किसी एक को होता है. एसएमए ऐसी बीमारी है जिसमें मसल्स इतने कमजोर हो जाते हैं कि मरीज के लिए खुद से कुछ भी काम करना संभव नहीं हो पाता है. यह बीमारी मां के गर्भ में ही शिशु को हो जाती है,0 लेकिन जन्म के बाद यह धीरे-धीरे विकसित होती है. यह बीमारी इतनी घातक है कि यदि समय पर इसका इलाज न किया जाए तो अधिकांश मामलों में पीड़ित की मौत तय होता है.


बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने 15 जून 2024 स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित एक बच्चे के लिए 17 करोड़ रुपये का इंजेक्शन खरीदने के लिए क्राउडफंडिंग की अपील की थी. ​​उन्होंने लोगों से जीवन रक्षक उपचार के लिए दान देने के लिए आगे आने की अपील की थी. 


Delhi Fire: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां