Sanjay Singh News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी ने खुद घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शराब कारोबारी से 55 करोड़ रुपये का चंदा लिया.
संजय सिंह ने कहा कि एक झूठे बेबुनियाद केस के आधार पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है. गहरी साजिश के तहत गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा, ''शराब घोटाले में मंगुटा रेड्डी के घर पर पहले छापा पड़ता है, उससे बयान लिया जाता है कि क्या आप केजरीवाल से मिले थे, फिर उसके बेटे रोहित रेड्डी से यही सवाल पूछा जाता है. फिर उसकी गिरफ्तारी होती है. फिर उससे सात बयान दर्ज किया जाता है. छह बयान तो एक जैसे हैं, जिसमें से सातवां बयान बदल जाता है.''
उन्होंने आगे कहा कि बाप बेटे के कुल दस बयानों में सिर्फ दो बयान अंतिम के केजरीवल जी के खिलाफ लिए गए. शरद रेड्डी जिसको शराब घोटाले का किंग कहा गया, उसको भाजपाई जानते थे कि नहीं.
संजय सिंह के तेवर पहले से ज्यादा आक्रामक
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब से तिहाड़ जेल से बाहर आये हैं, वो भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. संजय सिंह बीजेपी के विरोध में पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. यही वजह है कि वो दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की कमियों को एक-एककर पब्लिक डोमेन में ला रहे हैं.
दूसरी तरफ वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि जेल के अंदर व्हील चेयर पर, जेल से निकले तो गाड़ी की छत पर और आज फिर जन संवेदना लेने के लिए व्हील चेयर पर. संजय सिंह जवाब दें. जब शराब नीति बदली जा रही थी, तो रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मीटिंग में शामिल थे या नहीं.
Delhi: 'अफसर नहीं मान रहे मंत्रियों की बात, अब सिर्फ कोर्ट का सहारा', LG के आरोपों पर AAP का बयान