'जेल की एक छोटी सी कोठरी में...', अरविंद केजरीवाल को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा
Arvind Kejriwal Weight: संजय सिंह ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का एक दिन में तीन बार वजन मापा गया और तीनों ही बार अलग-अलग मशीनों का इस्तेमाल किया गया. इसमें अलग-अलग वजन आया.
Arvind Kejriwal Health Updates: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि जेल में तीन बार अलग-अलग मशीनों से अरविंद केजरीवाल का वजन मापा गया. उन्होंने कहा कि एक से 61 Kg दूसरे से 64 kg तीसरे से 66.5 Kg आया जबकि जाने से पहले घर पर जब वजन लिया गया तो 63 kg था. ये क्या मज़ाक़ है? LG साहेब मशीन तो ठीक करा दो.
संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ''आज 44 डिग्री तापमान रहा भीषण गर्मी में जेल की एक छोटी सी कोठरी में अरविंद केजरीवाल को रखा गया है. गर्मी से राहत के लिए कूलर का भी इंतज़ाम नहीं जबकि कुख्यात अपराधी को भी कूलर मिला है.''
जेल में तीन बार अलग-अलग मशीनों @ArvindKejriwal जी का वजन मापा गया एक से 61 Kg दूसरे से 64 kg तीसरे से 66.5 Kg आया जबकि जाने से पहले घर पर जब वजन लिया गया तो 63 kg था।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 3, 2024
ये क्या मज़ाक़ है? LG साहेब मशीन तो ठीक करा दो।
आज 44 डिग्री तापमान रहा भीषण गर्मी में जेल की एक छोटी सी कोठरी…
सीएम ने रविवार को किया सरेंडर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (2 जून) को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2 जून को सरेंडर करने के लिए कहा था.
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. सरेंडर करने से पहले सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की अवधि सात दिनों के लिए बढ़ाने की अपील की. हालांकि निचली अदालत ने फैसले पर सुनवाई 5 जून के लिए टाल दिया.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जेल वापस जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई.
दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की बोगियों में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां