Sanjay Singh News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्हें बधाई दी. हेमंत सोरेन आज ही शपथ लेंगे. इससे पहले जेएमएम के नेता ने कहा था कि सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे.
संजय सिंह ने शायराना अंदाज में कहा, ''ढेरों शुभकामनाएं. राह मुश्किल सही, हौसला कीजिए. सोच कर ही कोई फैसला कीजिए. उंगलियां जो उठाता है सब की तरफ. रू-ब- रू उसके भी आइना कीजिए.''
बता दें कि कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट ने 28 जून को जमानत दी थी. उन्हें ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उन्होंने ईडी हिरासत में राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और सीएम की कमान करीबी नेता चंपई सोरेन को सौंप दी.
क्या बोले हेमंत सोरेन?
अब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर सीएम बनने जा रहे हैं. चंपई सोरेन ने 3 जुलाई को राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
शपथ की तारीख आने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, ''हर अन्याय को पता है कि एक दिन उसे न्याय परास्त करेगा. जय झारखंड.''
एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, ''महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद. विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है. सत्यमेव जयते.''
दिल्ली में शिक्षकों के तबादले पर आतिशी का फरमान, मुख्य सचिव से कहा- 'तत्काल लगाएं रोक और...'