Delhi News: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह विपक्ष का गला घोंटकर राजनीति करना चाहती है. यह इस देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने यहां तक दावा किया कि वह अपने घटक दलों को तोड़कर बर्बाद करेगी. जिस तरह से उन्होंने झुनझुना मंत्रालय दिया है. यह साफ संकेत है कि बीजेपी अपने घटक दलों को तोड़ेगी. 


आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''आज आपने हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. मुझे छह महीने जेल में रखा. हेमंत सोरेन को जेल में रखा है. संजय राउत को जेल में डाला. अनिल देशमुख को जेल में डाला. विपक्ष के लोगों का गला घोंटकर राजनीति करना चाह रहे हैं? ये इस देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी.''






अपने घटक दलों को तोड़ेगी बीजेपी - संजय सिंह


संजय सिंह ने आगे कहा, ''अपने घटक  दलों को भारतीय जनता पार्टी तोड़ तोड़ के बर्बाद करेगी. जिस तरह से उन्होंने झुनझुना मंत्रालय दिया है, एक को मछली विभाग एक को जहाज, ये साफ संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी अपने घटक दलों को तोड़ेगी. ये बैसाखी सरकार छह महीने से एक साल तक चल पाएगी, इससे ज्यादा नहीं चलेगी. हमने एनडीए की एक सरकार 13 दिनों में गिरते हुए देखा, दूसरी सरकार 13 महीनों में गिरते देखा. ये मोदी जी की सरकार तीसरा कार्यकाल एक साल भी पूरी नहीं कर पाएगी, ये सरकार जल्दी ही गिरेगी.''


मौका मिलते ही देश में आएगी वैकल्पिक सरकार - संजय सिंह


आप नेता ने दावा करते हुए कहा, ''हम राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. जैसे ही मौका मिलेगा एक वैकल्पिक सरकार इस देश के अंदर आएगी. मौजूदा तानाशाही की सरकार इस देश से जाएगी."


लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर क्या बोले?


हमने टीडीपी और एनडीए के घटक दलों से अपील की है कि अगर बीजेपी आपका स्पीकर नहीं बनाती है और उस स्थिति में आप अपना कैंडिडेट खड़ा सकते हैं तो वो समर्थन देने के बारे में विचार करें. ऐसा मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है.''


संजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''स्पीकर अगर भारतीय जनता पार्टी को होगा तो तीन नुकसान होंगे. पहला संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी. नंबर दो- सांसद मार्शल से घसीटे जाएंगे, बाहर फेंके जाएंगे. नंबर तीन- पार्टियों को तोड़ा जाएगा.आरएलडी, जेडीयू और जेडीएस जैसी पार्टियों को तोड़ा जाएगा.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लगी आग, बुझाने पहुंचीं दमकल की 30 गाड़ियां