Sanjay Singh on Eknath Shinde: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए नई सरकार का गठन कर लिया है. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस बीच चारों ओर से बधाइयों की लड़ियां लगी हैं तो वहीं विपक्षी दल महायुति और खास कर बीजेपी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की भी तीखी प्रतिक्रिया आई है.
संजय सिंह ने बीजेपी पर एकनाथ शिंदे को साइडलाइन करने का आरोप लगाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने बीजेपी के 'बंटेंगो तो कटेंगे' नारे पर निशाना साधते हुए कहा, "बेचारे एकनाथ शिंदे तो बंटे भी नहीं, फिर भी कट गए."
'पार्टियों को तोड़ कर बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई'
एकनाथ शिंदे को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "शिंदे बेचारा बंटा नहीं, फिर भी कट गया. इसका जवाब कौन देगा? वो तो बीजेपी वालों के पीछे-पीछे ही लगे थे फिर भी पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया. बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो गई. उन्होंने पार्टियों को तोड़ा और अपनी सत्ता वापस कर ली. यही बीजेपी का तरीका है."
नतीजों के दो हफ्ते बाद बनी महाराष्ट्र की नई सरकार
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार (5 दिसंबर) को महाराष्ट्र में बीजेपी नीत महायुति ने अपनी नई सरकार का गठन कर लिया और देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, चुनावी नतीजों के दो हफ्ते बाद तक नई सरकार न बनने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. विपक्षी दल भी बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों पर हमला बोल रहे थे, लेकिन महायुति के नेताओं ने यह कह कर स्थिति संभाली कि गठबंधन की सरकार में कई तरह के अलग-अलग फैसले लेने होते हैं जिसमें समय लगता है.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे या अजित पवार, किसे ज्यादा मंत्रालय देगी BJP? फॉर्मूला लगभग तैयार