Sanjay Singh On Nameplate Row: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार के एक आदेश पूरे देश में चर्चा का विषय है. कावड़ मार्ग पर आने वाली दुकानों पर नेमप्लेट लिखने वाले इस आदेश पर योगी सरकार अपने और विपक्ष दोनों के निशाने पर है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इस मामले को संविधान के खिलाफ बताते हुए योगी सरकार की आलोचना की है.


संसद में सर्वदलीय बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "नेमप्लेट लगाने का मामला भारत के संविधान के खिलाफ है. ये इस देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. कोई भी राज्य सरकार इस तरह का असंवैधानिक आदेश कैसे जारी कर सकती है."






आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "ईडी और सीबीआई का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है, अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा गया है. मैंने ये पूरा मामला उठाया, हमारे 2 मंत्रियों को गिरफ्तार करके जेल में रखा गया है, मैंने वो मुद्दा भी उठाया है.


अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले संजय सिंह?


इससे पहले संजय सिंह ने बीजेपी पर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ ‘खिलवाड़’ करने का रविवार को आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल की जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि उन्हें कभी भी कुछ भी हो सकता है.


आप सांसद ने कहा, ‘‘बीजेपी अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पहले वे कह रहे थे कि वह मिठाई खा रहे हैं और शर्करा का स्तर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्होंने खाना कम कर दिया है. कोई ऐसा क्यों करेगा और अपनी जान जोखिम में क्यों डालेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रची गई है.’’