Sanjay Singh on Raaj Kumar Anand: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता राजकुमार आनंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं अब उनके बीजेपी में शामिल होने पर आप सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.


संजय सिंह ने कहा, "आपने साइकिल चोर, घड़ी चोर, बाइक चोर, कार चोर, सोना चोर सुना होगा लेकिन बीजेपी पार्षद चोर, विधायक चोर, सांसद चोर, पार्टी चोर है सारे दाग चुटकियों में धुले मोदी वाशिंग पाउडर."







 
बता दें कि पूर्व नेता राजकुमार आनंद ने आज दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. अप्रैल में ही आनंद ने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे बसपा में शामिल हो गए थे. वहीं अब विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.


राजकुमार आनंद ने अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो गए थे. अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले आनंद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दलितों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.


दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आनंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री थे. आबकारी मामले में आप संयोजक की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. पटेल नगर सीट से पूर्व विधायक आनंद के साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद सहित कुछ अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हुए


ये भी पढ़ें


AAP के पूर्व नेता अब BJP में हुए शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री पद से दिया था इस्तीफा