UP Nikay Chunav 2023 Result: यूपी निकाय चुनाव पर AAP नेता संजय सिंह बोले- 'लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया लेकिन...'
UP Nikay Chunav 2023: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पार्टी की जीत की शुरुआत को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि यूपी निकाय चुनाव में लोगों ने झाङू चलाई.
Press Conference: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा से सदस्य संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के बारे में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताई. यूपी निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर संजय सिंह ने कहा कि आप पार्टी का कारवां दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में देशभर में बढ़ रहा है. यूपी में नगर निकाय का नतीजा उत्साह जनक रहा है. संजय सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की शानदार शुरुआत हुई. लोगों ने झाड़ू चलाई. पूरे चुनाव में हमने विकास की बात की, पंजाब में जो काम किया उसकी बात की. सिर्फ काम की बात की.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने चुनाव में जीते अपने उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर नगर शाहपुर में हाजी अकरम कुरैशी जीते. अमरोहा जोया से भी आप. मुरादाबाद में हाजी याकूब जीते. मुगल सराय में सोनू किन्नर जीती. ये दर्शाता है कि यूपी की जनता ने केजरीवाल के कामों को देखते हुए आप पर भरोसा दिखाना शुरू किया है. कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले, उससे ज्यादा सीटें मिली हैं. अब सिर्फ काम की राजनीति होगी. यूपी की जनता को बधाई, इस बदलाव के लिए. हमारा मजाक भी बनाया गया कि आप यूपी में क्यों लड़ते नहीं. लेकिन जनता ने दिखाया कि अब काम के साथ जाना है.
केजरीवाल करेंगे यूपी में धन्यवाद दौरा
संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई चर्चा के विषय में भी मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि कल केजरीवाल ने मुझे और यूपी के जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. आज केजरीवाल जी से चर्चा हुई. यूपी में एक कार्यक्रम आयोजित कर जनता को यूपी में धन्यवाद दौरा करेंगे.
संजय सिंह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कर्नाटक चुनाव में हुई कांग्रेस की जीत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हमसे समय-समय पर अलग-अलग सवाल किए जाते हैं. बीजेपी जीतती है तो हमें कहा जाता है कि आपकी वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ. कर्नाटक के चुनाव का परिणाम आया, उसमें वहां के लोगों को कांग्रेस का विकल्प लगा इसलिए कांग्रेस जीती. हमने समय समय पर बीजेपी को हराया है. दिल्ली में एमसीडी में हराया". वहीं एक और सवाल जब कांग्रेस के विपक्ष में मजबूत होने पर किया गया तब इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि अभी इस विषय पर बात करना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: भगवंत मान से पहले CM अरविंद केजरीवाल से मिले आदित्य ठाकरे, जानें क्या हैं इसके मायने?