Delhi News: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की घटना को लेकर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने आप के निलंबित सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के धरने का आज चौथा दिन है. अब, इस धरना प्रदर्शन में इमोशनल ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, संजय सिंह को लगातार धरने पर बैठा देख उनके परिवार वालों को उनकी चिंता सताने लगी है. यही वजह है कि बुधवार को उनसे मिलने उनकी पत्नी, माता और पिता भी संसद भवन पहुंच गए. खास बात यह है कि इस दौरान वहां कांग्रेस नेता और देश के पूर्व विदेश मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी पहुंच गए. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व नेता महाबल मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद थे.



बेटे से मिल भावुक हुईं MP की मां


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संजय सिंह के माता पिता से भी मुलाकात की. उन्होंने आप नेता के माता पिता से बातचीत भी की. साथ ही ये भी कहा कि हम लोग यहां पर संजय के साथ हैं. आप सुलतानपुर से यहां क्यों आ गए? इसका जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि मैंने यहां आने से मना किया था, लेकिन ये लोग नहीं माने. यहां मिलने आ गए. बातचीत के दौरान आप सांसद की माता जी भावुक हो गईं और वो अपना चश्मा उतारकर आंसू पोछती भी नजर आईं. कुछ देर तक मेल मुलाकात के बाद संजय सिंह अपने माता-पिता और पत्नी को गाड़ी में बैठाकर संसद भवन परिसर से रवाना करते भी नजर आये. 


प्रधानमंत्री जी, संवेदनशीलता दिखाइए


संसद भवन परिसर में अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने मणिपुर में जारी हिंसा और दिल्ली अध्यादेश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का एक हिस्सा जल रहा है. महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों के कत्ल हो रहे हैं. ये क्या, इसके बावजूद पीएम मोदी जी ये क्या बयान दे रहे हैं? वह विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया की तुलना आतंकी संगठन से कर रहे हैं. कल प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम 2024 में दोबारा सत्ता में आएंगे. इस पर संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी थोड़ी सी संवेदनशीलता दिखाइए. थोड़ा तो दर्द अपने मन में दिखाइए. देश के लोग आपसे सवाल पूछ रहे है. 


यह भी पढ़ें:  Opposition Protest: 'जिसे सत्ता की भूख सताती हो, वो...' PM के बयान पर संजय सिंह बोले- अब भी आप पावर में आना चाहते हैं?