Delhi News: देशभर में भारत मामला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत बनाए जा रहे सड़कों में से कुछ परियोजनाओं की प्रति किलोमीटर लागत पर हाल ही भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षा (CAG) ने सवाल उठाए थे. इस मसले को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) ने बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि केंद्र सरकार विरोधियों के सवालों को ईडी (ED) से छापेमारी कराकर दबाने की कोशिश में जुटी है. सीएजी ने भी सड़क निर्माण में अनिय​मितताओं को लेकर सवाल उठाए हैं. क्या अब CAG पर भी ED का छापा पड़ेगा?


संजय सिंह के ट्वीट में क्या है?


आप सांसद संजय सिंह ने इसी मसले को लेकर कहा है कि क्या आपको पता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता वाली कमेटी CCEA ने 75 हजार किलोमीटर सड़क बनाने के भारत माला प्रोजेक्ट में 15 करोड़ प्रति किलोमीटर सड़क की लागत बढ़ाकर लगभग 11 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार की योजना तैयार की? ये विपक्ष नहीं CAG कह रहा है. क्या अब CAG पर भी ED का छापा पड़ेगा? बता दें कि संजय सिंह केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने के मामले में हमेशा से मुखर रहे हैं. दिल्ली सेवा विधेयक में भी उन्होंने केंद्र की नीयत पर सवाल उठाते हुए संसद भवन परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे. 



बीजेपी दलित विरोधी पार्टी


इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा था कि अब दिल्ली की तरह यूपी में भी बीजेपी सरकार एससी और एसटी लोगों का हक मारने पर उतारू है. मैं हमेशा कहता आया हूं, “ बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है”.उत्तर प्रदेश में अब अनुसूचित जाति और जन जाति के लोगों का ठेके में आरक्षण वहां की सरकार ने समाप्त कर दी है. अब पीएम मोदी जी के दोस्त यूपी में ठेका ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: आतिशी की बीजेपी को चेतावनी, कहा- 'आप जितनी बाधाएं डालोगे हमारी सरकार उतनी ही...'