Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा के निलंबित सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill ) लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद बयान दिया है  कि, '...एक बात बताएं केंद्र सरकार 10 साल से सत्ता में हैं. क्या उन्हें कल ही पता चला है कि जनगणना और परिसीमन होना है. क्या यह  पहले से पता नहीं था. सच यह है कि इस बिल को लागू न करने की मंशा से ये धाराएं जोड़ी गई हैं. अगर आप यही चाहते तो इसे 2014 में पास कर 2019 में इसे लागू कर सकते थे. 2019 में पास कर इसे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में लागू कर सकते थे. यह 'महिला बेवकूफ बनाओ' बिल है. 2024 में देश की आधी आबादी एक साथ आएगी और उन्हें हरा देगी".


अपने बयान में संयज सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी नेताओं की भाषणबाजी और जुमले सुन सुनकर देश थक चुका है. हमे एक बात बताओ, दस साल से बीजेपी सत्ता में है. क्या बीजेपी को कल ज्ञान प्राप्त हुआ है कि आरक्षण लागू करने के लिए परिसीमन जरूरी है. इसलिए, मैं बीजेपी के इस बिल को महिला बेवकूफ बनाओ बिल मानता हूं. जरूरी यह है कि महिलाओं की मांग के अनुरूप एक ऐसा पर बिल लागू किया जाए, जिससे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले और एससी और ओबीसी की महिला को भी इसका लाभ मिल सके.



कई पीढ़ियां बिल को याद करेंगी


बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद से जहां बीजेपी के नेता उत्साह से लबरेज दिखाई दे रहे हैं, वहीं विपक्षी खेमे में इसकी काट निकालने को लेकर रणनीति पर काम जारी है. बीजेपी ने नेताओं ने महिला बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इससे महिलाओं न केवल प्रतिनिधित्व मिलेगा, बल्कि संपूर्ण महिला समाज को इसका लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि इस बिल को कई पीढ़ियां याद करेंगी. 


यह भी पढ़ें:  DUSU Election 2023 Live: डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए भारी संख्या में पहुंचे छात्र, सुरक्षा का सख्त पहरा