Sanjay Singh on Anuj Pratap Singh Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लूट मामले में आरोपी रहे अनुज प्रताप सिंह का यूपी पुलिस ने एनकाउंट कर दिया. पुलिस का दावा है कि भारत ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट में अनुज प्रताप सिंह शामिल था. हालांकि, इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति गर्म हो गई है और लगातार यूपी पुलिस के इस एक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब आप सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा बोला है.


आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "ये कौन सा न्याय चल रहा है यूपी में? किसी को भी कहीं पकड़ कर मार दो, हत्या कर दो. क्या देश में अपराधियों को सजा देने के लिए न्यायालय बंद हो गये? ये हमारे न्याय व्यवस्था की हत्या है. ये सरकार प्रायोजित हत्या है. वाहवाही लूटने के लिए बाबा साहेब के संविधान को कुचला नहीं जा सकता."




पैतृक गांव में अनुज प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार


संजय सिंह का यह बयान इस समय में आया जब अनुज प्रताप सिंह के शव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव जनापुर में होने जा रहा है. इसके लिए उसके परिजन और पूरे गांव वाले जुट गए हैं. यहां सुरक्षा के तहत कई थानों की पुलिस मौजूद है. अनुज मोहनगंज क्षेत्र के जनापुर का ही रहने वाला था और पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में अनुज प्रताप सिंह को ढेर किया. 


जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार (23 सितंबर) की सुबह यूपी पुलिस की अनुज प्रताप सिंह से मुठभेड़ हुई. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पुलिस जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनुज प्रताप सिंह को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी खुद यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी थी. उन्होंने बताय कि इस दौरान बदमाशों में एक साथ भागने में सफल हो गया था. 


यह भी पढ़ें: सीएम आतिशी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, कहा- 'आने वाले चुनाव में फिर से...'