Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं, के मसले पर पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है. आप अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इसके बाद किसी से गठबंधन का सवाल ही नहीं हैं. 


उन्होंने आगे कहा, ' ​पिछले तीन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगातार बीजेपी को बुरी तरीके से हराया. साल 2015 में उस समय 70 में से 67 सीटें हमारी पार्टी जीती जब जब पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा,  झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा जीत कर दिल्ली में प्रचार ​बीजेपी के प्रचार किया था. उसके बाद साल 2020 में भी आप 70 में से 62 सीटें अकेले जीती थी. इस बार भी हमारी पार्टी बीजेपी को बुरी तरह से हराएगी.






आखिर अरविंद केजरीवाल ने क्या कह दिया?


इससे पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट कर साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी. किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उनके इस बयान के साथ ही  कांग्रेस और आप के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई. 


'आप चौथी बार भी बनाएगी सरकार' 


आप के राज्यसभा एमपी राघव चड्ढा ने कांग्रेस संग अलायंस पर कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबर पूरी तरह से आधारहीन है. कांग्रेस के साथ गठबंधन का कोई गठबंधन का सवाल ही नहीं है. हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आप चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.


बता दें कि अब दिल्ली विधानसभा का चुनाव होने में मुश्किल से 2 महीने का समय रह गया है. दिल्ली की कुल 70 सीटों पर चुनाव होना है. इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. 


'दिल्ली की 7 विधानसभाओं में 22000 से ज्यादा वोट काटने की साजिश', BJP पर राघव चड्ढा का बड़ा आरोप