झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं. यहां दो नारों की बहुत चर्चा है. एक नारा 'बटेंगे तो कटेंगे' और दूसरा नारा 'एक हैं तो सेफ हैं' है. महाराष्ट्र में बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ 'बटेंगे तो कटेंगे' वाला पोस्टर दिखा था. तब से ही इसकी चर्चा ने जोर पकड़ लिया. बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' की बात कही जिसे बीजेपी ने अपना चुनावी नारा बना लिया.


अब इस पर आप सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये बहुत शर्मनाक बात है. आप 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. 22 राज्यों में आपकी सरकार है. गृहमंत्री आपका, रक्षामंत्री आपका और आप कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं. कभी आप कहते हैं कि भैंस चोरी हो जाएगी, कभी कहते हैं कि मंगलसूत्र चोरी हो जाएगा. आपने इस देश के हिंदुओं को डराकर रखा हुआ है? आप कायर समझते हैं?


मुंबई में एबीपी माझा से बातचीत में उन्होंने कहा, "आपके प्रधानमंत्री रहते हुए अगर बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो आपको पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आप घास छीलने के लिए देश के प्रधानमंत्री बने हुए हैं? आपको ऐसी भाषा शोभा देती है क्या?"


'बंटेंगे तो कटेंगे' पर क्या बोले?


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बंटेंगे तो कटेंगे ये क्या नारा है? महाराष्ट्र में खुद उनके गठबंधन के दल उसका विरोध कर रहे हैं. इसलिए मैं महाराष्ट्र की जनता से कह रहा हूं कि अगर बंटोगे तो आरक्षण और संविधान खत्म हो जाएगा. अगर बंटोगे तो सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे, असप्ताल बंद हो जाएंगे, सड़के टूट जाएंगी. अगर बंटोगे तो भारत की सेना को चार साल के ठेके पर रखा जाएगा, अग्निवीर जैसी योजना लेकर आएंगे."


महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर क्या बोले?


मुंबई में आम आदमी पार्टी को भी सीट देने की चर्चा थी, इस पर संजय सिंह ने कहा, "उससे बड़ा काम हमने ये समझा कि अभी बीजेपी को हराना है. अभी इनकी नफरत की राजनीति को रोकना है. हमें सीटें मिल रही थीं लेकिन हमने नहीं लिया. हमने तय किया कि हमारी प्राथमिकता शिंदे की सरकार को हराना है." 


Maharashtra Election 2024: 'आठ विधायक और एक मंत्री...' बागियों को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा