(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AAP संसदीय दल के अध्यक्ष चुने जाने पर संजय सिंह बोले, 'CM केजरीवाल ने हमेशा...'
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह को राज्यसभा में संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया है. इसके उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पार्टी ने राज्यसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी है. आप ने उन्हें संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया है. वहीं अब बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. संसदीय दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आभार जताया है.
संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने का अवसर दिया. अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा."
दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय @ArvindKejriwal जी ने हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया।@ArvindKejriwal जी द्वारा पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाऊँगा।@ArvindKejriwal और @AamAadmiParty का अत्यंत आभार। pic.twitter.com/nXlaQyUdwa
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 5, 2024
संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का अत्यंत आभार. उन्होंने कहा कि मैं अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा.
संजय सिंह आम आदमी पार्टी में एक मजबूत वक्ता के तौर पर देखे जाते हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने पार्टी की तरफ से ताबड़तोड़ प्रचार किया. रैलियों में अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादातर संजय सिंह नजर आए. इसके अलावा माना जाता है कि इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के शीर्ष नेताओं से भी उनके संबंध काफी मधुर हैं.
राज्यसभा में संजय सिंह सत्तारूढ़ बीजेपी को जमकर घेरते हैं. साथ ही टीवी चैनलों और अन्य डिबेट कार्यक्रमों में अपनी पार्टी का पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखते हैं. वहीं अब उन्हें पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी AAP या अलग-अलग होंगे रास्ते? गोपाल राय ने दिया जवाब