Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को 'जुमला पत्र' करार दिया है. बीजेपी पर तंज करते हुए संजय सिंह ने कहा, ''बिजली गिराने मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवा हवाई. 10 साल का रिपोर्ट कार्ड कह रहा है कि उनकी बातों पर भरोसा न करें.'' संजय सिंह ने दावा किया कि बिजली, पानी और चिकित्सा पर केजरीवाल की बात ज्यादा प्रमाणिक है क्योंकि हमने काम करके दिखाया है.


संजय सिंह ने कहा, ''क्या उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां दीं, क्या किसानों को MSP दोगुना मिलने लगी, महंगाई खत्म हो गई. अब बोलकर दिखाइए. घोषणा जमीन पर नहीं आई. आगे की घोषणा हवा हवाई है.'' संजय सिंह ने आगे सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. 


फर्जी गवाह तैयार किए गए- संजय सिंह
उन्होंने कहा, ''कैसे दबाव बनाकर फर्जी तरीके से दिल्ली के सीएम के खिलाफ गवाह तैयार किए गए. 456 में से सिर्फ 4 गवाह के बयान लिए. शरद रेड्डी ने बीजेपी को 60 करोड़ की रिश्वत दी, ईडी ने किंगपिन कहा, बीजेपी ने रेड्डी को किंगपिन कहा. 12 बयान में से 10 बयान में केजरीवाल का नाम नहीं लिया. 2 बयान में लिया और उसके बाद बेल और माफीनामा मिल गया.''


सरकारी गवाह को लेकर संजय सिंह का ईडी पर निशाना
संजय सिंह ने कहा कि ईडी का सरकारी गवाह जिसे किंगपिन कहती है. वह शरद रेड्डी जब कोर्ट के पास पहुंचता है और विदेश जाने की स्वीकृति की बात करता है. 
तब ईडी कहती है ये तो हमारी इंवेस्टिगेशन नहीं ज्वाइन कर रहे हैं, ये तो विदेश भाग जाएंगे.  जिस सरकारी गवाह के नाम पर आपने केजरीवाल की गिरफ्तारी की, वो तो जांच के लिए आ ही नहीं रहे. ये ईडी का कहना है.


सुप्रीम कोर्ट को इसे संज्ञान लेना चाहिए. 2-4 और झूठें बयान ईडी ले सके इसलिए वो जांच में नहीं आ रहा. आरोपी को सरकारी गवाह बनाया जाए और जांच एजेंसी के बुलावे पर ना आए तो इससे झूठा बात क्या ही हो सकती है.


संविधान बदलने के बयान पर बोले संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब के समर्थकों से हाथ जोड़कर अपील है कि ये (बीजेपी) नया संविधान बनाना चाहते हैं. जिस दिन बीजेपी नया संविधान बनाएगी उस दिन आरक्षण खत्म हो जाएगा.


बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बोल रही हैं कि संविधान बदलना है. संविधान बदलकर बीजेपी आरक्षण समाप्त करेगी. मोदी जी आपके मन में ये खयाल क्यों आया. यह कल्पना में भी नहीं सोचना चाहिए.


ये भी पढे़ं- 'BJP सत्ता में आई तो खत्म कर देगी गरीबों का आरक्षण', आप नेता संजय सिंह का दावा