'जो AAP छोड़कर जाएगा वो...', पार्षदों के BJP में जाने पर संजय सिंह ने ये क्या कह दिया?
Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. वह जीवनदायक पेड़ों को कटवा रहे हैं. एलजी ने 1100 पेड़ कटवा दिए.
Sanjay Singh Reaction: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को एक वरदान हासिल है कि जो पार्टी को छोड़कर जाएगा, वह राजनीतिक रूप से बर्बाद हो जाएगा. MCD में चुनाव के बाद इन्हें भी किनारे कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, संजय सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. हम वहां चुनाव लड़ेंगे. वहीं, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए ये न्यू पेंशन स्कीन से भी ज्यादा खराब है.
'दिल्ली को बर्बाद करने पर तुले हैं एलजी'
दूसरी तरफ संजय सिंह ने दिल्ली में पेड़ों की कटाई पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. वह जीवनदायक पेड़ों को कटवा रहे हैं. एलजी ने 1100 पेड़ कटवा दिए, लेकिन बीजेपी के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है. इसमें LG के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से शामिल है.
'उपराज्यपाल हो चुके हैं एक्सपोज'
संजय सिंह ने कहा कि सड़क चौड़ा करने के लिए फार्म हाउस की जमीन का अधिग्रहण होना था, लेकिन उसे बचाने के लिए एलजी ने 1100 पेड़ कटवा दिए. पेड़ काटने वाले ठेकेदार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र देकर बताया है कि पेड़ काटने का आदेश एलजी और दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से आया था. दिल्ली में 1100 पेड़ों की अवैध कटाई पर दिल्ली के एलजी पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं. उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के पांच एमसीडी पार्षद 25 अगस्त को बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था. इनमें नरेला जोन से दो और सेंट्रल जोन से पार्षद शामिल हैं. आप के पांच पार्षदों के पाला बदलने से बीजेपी को निगम में 12 जोन में से कुल सात जोन में बहुमत मिल गया है. इससे एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जीतने में बीजेपी को मदद मिलेगी.
Delhi News: 'बीजेपी एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में...', देवेन्द्र यादव का बड़ा आरोप