Sanjay Singh on Kailash Gahlot: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बवाल मचा दिया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री रहते हुए पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. एक ओर चुनाव से पहले उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लग रहे हैं तो वहीं, आप सांसद संजय सिंह की भी बड़ी प्रतिक्रिया आई है.
संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बिना किसी का नाम लिए बिना बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "जो-जो बीजेपी के साथ आ जाते हैं, वो लोग एकदम साफ जो जाते हैं. मोदी वॉशिंग पाउडर."
संजय सिंह की यह प्रतिक्रिया तब आई, जब आप सूत्रों की तरफ से यह कहा गया कि कैलाश गहलोत ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के निशाने पर थे. उनके ऊपर ईडी और आईटी की कई रेड हो चुकी हैं. ऐसे में आप नेताओं का दावा है कि इसी वजह से कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़ी और अब वह बीजेपी में जा सकते हैं.
‘BJP की घिनौनी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा’
AAP सांसद ने कहा, "कैलाश गहलोत का इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी की घिनौनी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है. बीजेपी और मोदी सरकार ने उनके (कैलाश गहलोत) पर ईडी के छापे मारवाए, उनको ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया उनके घर पर इनकम टैक्स ने कई बार छापे मारे."
संजय सिंह ने आगे कहा, "इसी बीजेपी ने उनके ऊपर एक सौ बारह करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया. उनके ऊपर दवाब बनाया गया जिसकी वजह से कैलाश गहलोत ने ऐसा फैसला लिया है. सजंय सिंह ने कहा कि उनके पास बीजेपी में जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था. पांच साल तक वो सरकार का हिस्सा रहे और भारतीय जनता पार्टी उनसे जो कहलवाना चाह रही है वो उनसे बुलवा रही है."
यह भी पढ़ें: आप से इस्तीफा देते ही कैलाश गहलोत ने बदल दी X की प्रोफाइल फोटो, किया यह बदलाव