'चार बार के बाद फोन नहीं उठाया', हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन न होने पर क्या बोले संजय सिंह?
Sanjay Singh News: हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने के सवाल पर संजय ने कहा, 'वहां पर गठबंधन क्यों नहीं हुआ ये कांग्रेस से पुछिए.'
Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने दोनों राज्यों में महाविकास अघाड़ी के लिए चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और झारखंड में जहां-जहां अरविंद केजरीवाल को बुलाया जाएगा, वो जाएंगे.
वहीं हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने के सवाल पर संजय ने कहा, "वहां पर गठबंधन क्यों नहीं हुआ ये कांग्रेस से पुछिए. चार बार की बात के बाद कांग्रेस ने फोन उठाना छोड़ दिया था."
बांद्रा की घटना पर क्या कहा?
वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से मची भगदड़ में 9 यात्रियों के घायल होने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. आप नेता संजय सिंह ने कहा, "बांद्रा की घटना को लेकर रेल मंत्री को जवाब देना चाहिए. रेलवे में लोग जानवर की तरह भर के जा रहे है."
महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी- संजय सिंह
वहीं एक दिन पहले राज्यसभा सांसद सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल MVA उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी." जबकि, AAP सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (UBT) और NCP-SP ने केजरीवाल के महाराष्ट्र में प्रचार करने के बारे में पार्टी से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए भी प्रचार करने वाले हैं.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और 20 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी. बता दें आम आदमी पार्टी और एमवीए घटक इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.