Rahul Gandhi Latest News: संसद परिसर में धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसदों को चोट आई है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्कामुक्की करने के आरोप लगाए हैं. इस बीच राहुल गांधी के बचाव में आए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'जो मुझे पता चला कि राहुल गांधी जा रहे थे और उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. धक्का देने का प्रयास किया गया.'


संजय सिंह ने कहा, '' आप (BJP) संसद में गुंडागर्दी करने गए हैं? बीजेपी वाले सोचते हैं कि सबका गला दबा दो, सबको बोलने मत दो, यह तो अच्छी बात नहीं है. आप अगर हिंसा पर उतारू हैं तो संसद के अंदर भी, संसद की जगह हिंसा का अखाड़ा बन जाएगा. उस दिन मैं बोल रहा था और सैकड़ों भाजपाई चिल्ला रहे थे. सारे के सारे खड़े होकर चिल्ला रहे थे. सत्ता पक्ष के खुद का आचरण दादागिरी और गुंडागर्दी का होगा तो यह कब तक बर्दास्त किया जाएगा.''






'आप' सांसद ने आगे कहा, ''हमलोग इनके कोई नौकर थोड़ी हैं. सरकार को और सत्तापक्ष को अपना आचरण ठीक करना चाहिए. विपक्ष के साथ कैसे व्यवहार करना चाहए. हम आपके दुश्मन थोड़ी हैं जो आप दुश्मनों की तरह ट्रीट करेंगे.'' संसद में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. 


राहुल गांधी पर बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप


घटना में घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया, ''राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर आकर गिरे, जिस वजह से मैं घायल हो गया.'' बीजेपी ने धक्का-मुक्की की घटना पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते  तो क्या होता. क्या आपने (राहुल गांधी) कराटे कुंग फू दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा है.


ये भी पढ़ें- Safdarjung Enclave Fire: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग पति-पत्नी की जलकर मौत