Ram Mandir Leakage: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Satyendra Das) ने यह दावा किया था कि पहली ही बारिश में छत से पानी टकपने लगा. इसके बाद से विपक्ष उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि चुनावी फायदे के लिए आनन-फानन में  उद्घाटन कर दिया. हमने कागजात रखे थे कि कैसे राम के नाम पर चंदा इकट्ठा हो रहा है.


संजय सिंह ने कहा, ''इस मामले में तो महंत का बयान भी आया था. हमारे शंकराचार्य ने भी कहा था कि मंदिर अभी अधूरा है, लेकिन चुनावी फायदे के लिए आनन-फानन में उद्घाटन कर दिया. हमने कागजात रखे थे कि कैसे राम के नाम पर चंदा इकट्ठा हो रहा है. आप भगवान को भी नहीं बख्शेंगे तो भगवान आपको कैसे बख्शेंगे. जिन जिन रास्ते से श्री राम गुजरे उन सभी जगह बीजेपी हार गई. राम अब बीजेपी से नाराज हैं.''


सत्येंद्र दास के दावे पर सरकार की ओर से आई सफाई
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि 2025 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होना संभव नहीं है. जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा है. सत्येंद्र दास ने मामले में जांच की भी मांग की है. उधर सत्येंद्र दास के दावों पर श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्होंने भी पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा है.


नृपेंद्र मिश्रा ने साथ ही कहा कि जब शिखर का काम पूरा हो जाएगा तो मंडप ढंक जाएगा, फिलहाल गुरु मंडप के ऊपर का हिस्सा खुला है. नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि पहली मंजिल पर काम चल रहा है और मंडप खुले होने के कारण बारिश का पानी गिर सकता है. इसमें निर्माण कोई मुद्दा नहीं है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली जल संकट: मंत्री आतिशी का अनशन समाप्त, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती