Sanjay Singh News: संजय सिंह की पार्टी में क्या होगी भूमिका? आतिशी बोलीं- 'सबसे बड़ी बात ये है कि...'
Sanjay Singh Released: संजय सिंह के जेल से बाहर आने पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि वह सबके बड़े भाई की तरह हैं. पार्टी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. उनके बाहर आने से सभी में उम्मीद जगी है.
Atishi on Sanjay Singh Release: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) छह महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. उनकी रिहाई के बाद से आप के कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. उनकी रिहाई ऐसे समय में हुई जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं.
ऐसे में ये सवाल लाजमी है कि आने वाले समय में संजय सिंह की पार्टी में भूमिका क्या होगी? एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
'संजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका'- आतिशी
आतिशी ने कहा, "सबसे बड़ी बात ये है कि संजय सिंह हम सबके बड़े भाई हैं. ये उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. वो परिवार के बड़े हैं. मुझे लगता है कि संजय सिंह के बाहर आने से चाहे आम आदमी पार्टी के सभी नेता हों, विधायक हों, सभी मंत्री हों या कार्यकर्ता हों, उनमें उम्मीद जगी है."
आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को मिलेगा न्याय- आतिशी
आतिशी ने कहा कि सभी को उम्मीद है कि बीजेपी की तानाशाही का अंत होगा. संजय सिंह जिस तरह से बाहर आए, इसी तरह से हमारी पार्टी के चार साथी सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और विजय नायर को भी न्याय मिलेगा. सत्य की जीत होगी.
संजय सिंह की जमानत पर बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं, संजय सिंह की जमानत पर विपक्षी दल बीजेपी ने निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जमानत मिलती है तो जमानत खत्म भी होती है. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचारी पार्टी के एक नेता अगर जमानत पर बाहर आते हैं और वह पार्टी उसका जश्न मनाती है तो इससे उस पार्टी की सोच का पता चलता है. जमानत पर बाहर आना अपराध मुक्त होना नहीं है, जमानत मिलती है तो जमानत खत्म भी होती है.'
यह भी पढ़ें: संजय सिंह 6 महीने बाद जेल से बाहर, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी पहली प्रतिक्रिया