Delhi News: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की धमकी को आम आमदी पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इस मसले पर भगवंत मान सरकार और राजभवन के बीच जारी टकराव के बीच आप सांसद संजय (Sanjay Singh) ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी मणिपुर और मेवात को देखिए. पंजाब को बदनाम मत कीजिए. आप पंजाब में राष्ट्रपति शासन की धमकी मत दीजिए. राजभवन को राजाभवन मत बनाइए. देश में लोकतंत्र है राजतंत्र नहीं.


आप सांसद का यह ट्वीट पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच अलग-अलग मसलों पर मतभेद और प्रदेश सरकार द्वारा उनके सवालों का जवाब न देने की वजह से जारी तनाव के बीच आया है. दरअसल, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दो दिन पहले भगवंत मान सरकार को चेतावनी दी थी कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश केंद्र से कर सकते हैं. अगर उन्हें उनके पत्रों का जवाब सरकार की ओर से नहीं मिला तो वह फौजदारी प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल प्रदेश सरकार की ओर से अपने पुराने पत्रों का जवाब नहीं मिलने से नाराज हैं. 



3 करोड़ जनता का अपमान


इसके जवाब में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल ने देश की एकता और अखंडता के लिए बेमिसाल बलिदान देने और देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले अमन पसंद और मेहनतकश पंजाबियों की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है. राष्ट्रपति शासन का सबसे ज्यादा खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ा है. उन्होंने चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से सवाल किया कि आखिर उन्होंने ऐसी धमकी देने की हिम्मत कैसे की? राज्यपाल ने प्रदेश की 3 करोड़ शांतिप्रिय जनता का अपमान किया है. पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. 


यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, पूछा- 'क्या आपके पास लाल डायरी है? अगर हां तो...'