(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अडानी मुद्दे पर संजय सिंह ने केंद्र को घेरा, बोले- 'JPC बनने तक संसद की चर्चा में भाग नहीं लेगी AAP'
Gautam Adani News: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अडानी का घोटाला एक बहुत बड़ा घोटाला है. यह अडानी तक ही सीमित नहीं है.
Gautam Adani: आदमी आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मंगलवार को बड़ा एलान किया. उन्होंने अडानी (Gautam adani) और एचएएल (HAL) मुद्दे पर 15 विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद एलान किया कि आप (AAP) और भारत राष्ट्र समिति (BRS)ने तय किया है कि जब तक अडानी घोटाला (Adani Scam) मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित नहीं बनाई जाती तब तक हम संसद की चर्चा में भाग नहीं लेंगे. इस बात का एलान उन्होंने बजट सत्र (Parliament Budget Session) पर चर्चा के दौरान किया. उन्होंने कहा कि हमारा यह विरोध अडानी मसले पर जेपीसी के गठन होने तक जारी रहेगा.
इससे पहले संजय सिंह संसद के बजट सत्र को लेकर 15 विपक्षी दलों को लेकर हुई बैठक में भी शामिल हुए थे. आप सांसद संजय ने आरोप लगाया है कि अडानी का घोटाला एक बहुत बड़ा घोटाला है. यह अडानी तक ही सीमित नहीं है. अडानी यह घोटाला इसलिए कर पाए हैं, क्योंकि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन प्राप्त है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह इस मामले में यही पर नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आरएसएस अडानी को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर क्या कहेंगे? वह तो अंबानी को एचएएल का टेंडर देते हैं. देश की जनता ने अब बीजेपी, आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी के असली चेहरे को पहचान लिया है.
देश की जनता अडानी पर भरोसा कैसे करे?
इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा था कि गौतम अडानी 6 हजार रुपए का बिजली मीटर 10 हजार रुपए में लगाने जा रहा था. योगी जी ने टेंडर रद्द कर दिया. तो क्या योगी जी ने भारत पर हमला कर दिया? क्या योगी जी भी भारत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले ज्ञान दे रहे थे की “राष्ट्र के नाम पर अडानी पर कुर्बान हो जाओ”. जब बीजेपी की योगी सरकार ने ही अडानी पर भरोसा नहीं किया. 25 हजार करोड़ का टेंडर रद्द कर दिया. तो देश जनता अडानी पर कैसे भरोसा करे?
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: आप ने फिर खटखटाया Supreme Court का दरवाजा, चीफ जस्टिस बोले- 'कल करेंगे सुनवाई'