Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन की बैठक के बाद बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill ) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल का सदन में समर्थन करेंगे, ताकि बीजेपी (BHP) को जनता के बीच यह कहने का मौका न मिले कि इंडिया गठबंधन में शामिल 28 दलों ने इसका विरोध किया था. 


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आज की बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच यह सहमति बनी है कि महिला आरक्षण बिल के पीछे बीजेपी की सोच को बेनकाब करेंगे. इस रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के नेता लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी महिला विरोधी सोच का सबके सामने उजागर करेंगे. बीजेपी और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मंशा को उजाकर करने का काम करेंगे कि कैसे बीजेपी महिला आरक्षण बिल के नाम पर उन्हें उनके हक से दूर रखना चाहती है.



संजय सिंह: क्या देश की महिलाएं मूर्ख हैं?


संजय सिंह ने सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण विधेयक को जुमला करार देते हुए इसे महिला बेवकूफ बनाओ विधेयक की संज्ञा दी है. उनका दावा है कि यह निश्चित रूप से महिला आरक्षण विधेयक नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आये हैं तब से उन्होंने जो भी वादे किए थे उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. अगर आप विधेयक को लागू करना चाहते हैं, तो आम आदमी पार्टी पूरी तरह से साथ खड़ी है, लेकिन इसे 2024 में लागू करें. क्या आपको लगता है कि देश की महिलाएं मूर्ख हैं? महिला आरक्षण विधेयक में प्रस्तावित किया गया है कि आरक्षण 15 साल की अवधि तक जारी रहेगा और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों के भीतर एससी और एसटी के लिए कोटा होगा. 


यह भी पढ़ें:  'Women Reservation Bill का विरोध कांग्रेस का पाखंड' बरखा शुक्ला बोलीं- 7 साल पहले पार्टी ने इसलिए दिखाया था बाहर का रास्ता