Sanjay Singh Reaction On Waqf Board: बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश करने को लेकर जारी चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी की संपत्ति जब्त कर अपने दोस्तों को देना चाहती है. इन्होंने अयोध्या में सेना की जमीन कब्जा कर अपने मित्र को दे दी.
संजय सिंह ने आगे कहा, 'अब इसी तरह से ये लोग वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा कर अपने दोस्त को देना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी पूरे देश की संपत्ति ही अपने मित्रों को बांट रहे हैं.
'आरक्षण का आधार जातिगत है'
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के मुताबिक भारत के संविधान के अनुच्छेद 341 में आरक्षण का आधार जातिगत भेदभाव है, न कि वर्ग. तो क्रीमी लेयर की बात कहां उठती है? अगर कोई व्यक्ति चुनाव लड़ता है, यदि वह एससी और एसटी सीटों से चुनाव लड़ता है, तो वह दोबारा उसी सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएगा, क्योंकि उसके बाद उस व्यक्ति को क्रीमी लेयर के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाएगा.
'SC का फैसला लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं'
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच अगस्त यह फैसला देना कि दिल्ली के उपराज्यपाल को MCD में पार्षद मनोनीत करने का अधिकार है. इसके लिए दिल्ली सरकार की सहमति लेना जरूरी नहीं है पर आम आमदी पार्टी ने असहमति जताई है.
वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''यह फैसला भारत के लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. एक चुनी हुई सरकार को बायपास कर सारे अधिकार एलजी को दिए जा रहे हैं, ये भारत के संविधान और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.'' उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से हम पूरे आदर के साथ असहमत हैं.
MCD एल्डरमैन को लेकर SC के फैसले पर संदीप दीक्षित का हैरान करने वाला बयान, 'AAP को कानून की...'