Arvind Kejriwal In Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर हाई कोर्ट की टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट के प्रति पूरा सम्मान व्यक्त करते हुए ये कहना चाहता हूं कि उनकी निष्ठा उनकी ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.


उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल को किसी पद का लालच नहीं है. केजरीवाल ने IRS की नौकरी त्याग कर देश के लिये काम करने का फ़ैसला लिया. लोकतंत्र के अंदर मुख्यमंत्री कौन रहेगा? कौन नहीं रहेगा? ये विधायक और विधानसभा तय करती है.''


संजय सिंह ने कहा, ''विधायकों ने फ़ैसला लिया है कि जेल से सरकार चलेगी. इसलिए केजरीवाल के काम को देश के लिये अनुकरणीय उदाहरण के तौर पर पेश किया जाता है.''


'सीएम थे, हैं और रहेंगे'


आप नेता ने कहा कि पूरी दिल्ली से हमने राय मांगी थी, सभी ने कहा था केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. दिल्ली के लोगों का काम न पहले बाधित हुआ और न अब बाधित होगा. उनसे जेल से जो निर्देश प्राप्त होता है उसके हिसाब से काम होता है. 


बता दें कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. सीएम केजरीवाल 7 मई तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.


केजरीवाल पर हाई कोर्ट की टिप्पणी


दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को कहा कि गिरफ्तारी के बावजूद अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री बने रहने का फैसला निजी है, उनकी अनुपस्थिति की वजह से विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार से वंचित रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती.


हाई कोर्ट एमसीडी के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को किताबों की आपूर्ति नहीं किए जाने के मामले में सुनवाई कर रहा है.


'संजय सिंह की यादाश्त...', लवली ने दिया बयान तो AAP ने दे डाली ये नसीहत