संबित पात्रा की फिसली जुबान तो भड़के AAP सांसद संजय सिंह, 'BJP ने...'
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने संबित पात्रा के बयान पर घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने अंहकार के मामले में रावण को भी पीछे छोड़ दिया है.
Sanjay Singh on BJP: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे खत्म होने को है नेताओं के बयानबाजी तेज होती जा रही है. दिल्ली में मतदान से पहले आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमलावर है. इस बीच आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के एक बयान को लेकर आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, ओडिशा में प्रचार के दौरान संबित पात्रा की पत्रकार को दिए इंटरव्यू के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. वहीं इस बयान को लेकर संजय सिंह ने पात्रा समेत पूरी बीजेपी पर निशाना साधा है.
भाजपा ने अहंकार के मामले में रावण को भी पीछे छोड़ दिया है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 20, 2024
कभी कहते हैं “मोदी जी भगवान राम को लायें हैं”
संबित जी कह रहे हैं “भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं” pic.twitter.com/femZU7NFZC
संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "भाजपा ने अहंकार के मामले में रावण को भी पीछे छोड़ दिया है. कभी कहते हैं पीएम मोदी भगवान राम को लायें हैं. संबित पात्रा कह रहे हैं भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं."
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घेरा
संजय सिंह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर बीजेपी को घेरा है. उन्होने कहा मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने ये सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से से भी ऊपर हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा है. भगवान को पीएम मोदी का भक्त बताना भगवान का अपमान है.
बता दें कि ओडिशा में बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा दिया गया बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई नेता इस मामले पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान, 'अगर आप चाहते हैं कि अब आपके मुख्यमंत्री...'