Sanjay Singh Target BJP: बांग्लादेश में जारी हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं खबरों के मुताबिक इस्तीफे के बाद उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर भारत की भी नजर है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने बिना बांग्लादेश का नाम लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.


संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जो तानाशाही करेगा उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा." संजय सिंह ने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया.


 






बतादें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को यहां यह घोषणा की.


शेख हसीना के देश छोड़कर चले जाने की खबरों के बीच वकार-उज-जमां ने टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में कहा, "मैं (देश की) सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं. कृपया सहयोग करें." ऐसी अपुष्ट खबरें है कि वह (शेख हसीना) भारत के किसी शहर के लिये रवाना हो गई हैं.


सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच जनरल ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से गोली न चलाने को कहा है.


पिछले दो दिनों में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. देश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं.


ये भी पढ़ें


सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, याचिका खारिज, CBI की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती