Sanjay Singh On Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री के इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नौ साल पहले भी पीएम मोदी घोषणा की थी. इस बार घोषित बजट बिहार पहुंचने में कितना समय लगेगा इसका इंतजार रहेगा.


आप सांसद संजय ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, "भैया ये तो नौ साल पहले जयप्रकाश जी की कर्मभूमि से पीएम ने वादा किया था कि बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये देंगे. आज लिखा पढ़ी में फिर कुछ घोषणाएं बिहार के लिए हुई हैं. इसे बिहार पहुंचने में कितना समय लगेगा पता नही?" 







दरअसल, ​वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट में बिहार के लिए हजारों करोड़ रुपये कई परियोजनाओं के तहत आवंटित करने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा पर जेडीयू ने कहा कि विकास के ये उपाय राज्य को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगे.


आम बजट 2024-25 में बिहार में राजमार्गों के विकास के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक और बाढ़ से निपटने के कदमों के लिए 11,500 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन की घोषणा की है. इसके अलावा, प्रदेश में नए हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज के अलावा गंगा नदी पर दो नए पुलों की घोषणा भी की है.


बजट में नालंदा विश्वविद्यालय को विकसित करने तथा नालंदा-राजगीर गलियारे सहित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए कदमों की भी घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि गया को कोलकाता-अमृतसर गलियारे का मुख्यालय घोषित किया गया है. जबकि तीन नए एक्सप्रेस-वे भी दिए गए हैं. साथ ही पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं के पर भी काम करने का ऐलान हुआ है. बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल बनाया जाएगा.


2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र


बिहार को अतिरिक्त आर्थिक के रूप में पीरपैंती में 21,400 करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू करने की जाएंगी. बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोध पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी.


Delhi: दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में करंट से युवक की मौत, कर रहा था IAS परीक्षा की तैयारी