Bird Festival: पर्यावरण से लोगों को जोड़ने के लिए और पक्षियों से हमारे जीवन के जुड़े महत्व को बताने के लिए 5 मार्च रविवार को दिल्ली के संजय वन में बर्ड फेस्टिवल (Bird Festival) का आयोजन किया जाएगा जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (World Wide Fund for Nature) और डीडीए कि संयुक्त रूप से भूमिका होगी. इस दौरान यहां लोगों को इस बर्ड फेस्टिवल से जोड़ने के लिए वर्कशॉप नेचर वर्क (Workshop Nature Work) अन्य मनोरंजन गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे लोग पूरे उत्साह के साथ इस बर्ड फेस्टिवल में शामिल हो सके .


वैसे तो राजधानी दिल्ली के संजय वन पार्क में सैकड़ों प्रकार के पक्षियों को देखने के लिए लोग आते हैं और सर्दियों के दिनों में इनकी संख्या बढ़ जाती है क्योंकि कुछ विदेशी परिंदे भी यहां पर नजर आते हैं. इस प्रकार के आयोजन से लोगों का प्रकृति के प्रति जुड़ाव होगा और जीव जंतु पशु पक्षियों के जीवन को बचाने के महत्व के बारे में भी लोग जान सकेंगे. 


नेचर वॉक के साथ वर्कशॉप का आयोजन
यह ऐसा पहला बर्ड फेस्टिवल होगा जो राजधानी में इस स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा रविवार का दिन होने की वजह से भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बर्ड फेस्टिवल के आयोजन में नेचर वर्क वर्कशॉप और कई प्रकार की मनोरंजन गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को इस फेस्टिवल से जोड़ा जा सके. इसके साथ ही यहां पर मौजूद देश और विदेश की प्रजातियों के बारे में एक्सपर्ट, लोगों को जानकारी देंगे और जीवन में प्रकृति के महत्व के बारे में बताएंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: CBI मनीष सिसोदिया को आज अदालत में करेगी पेश, कर सकती है और रिमांड की मांग