Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों एक बड़ा तोहफा देते हुए सराय काले खां में तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था. यह फ्लाईओवर ITO की तरफ से आने वाले गाड़ियों को सिग्नल फ्री आवागमन प्रदान करेगा. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से न केवल मध्य, पूर्वी और दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बीच आवाजाही आसान और बेहतर हो जाएगी, बल्कि इससे एमजी (महात्मा गांधी) रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां बस अड्डा से यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक आवागमन भी आसान हो जाएगा.
50 करोड़ की लागत से बने इस 620 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण के बाद, 40 किलोमीटर लंबा एमजी रिंग रोड अब पूरी तरह से सिग्रनल फ्री हो गया है. वहीं अब रिंग रोड पर दोनों तरफ के तीन लेन वाली सड़क को चार लेन में बदला जा रहा है. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पहले सराय काले खां टी-जंक्शन पर बहुत जाम लगता था, लेकिन अब लोगों को इस फ्लाईओवर के बनने से इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सीएम ने बताया कि, दिल्ली सरकार ने इस परियोजना के लिए 66 करोड़ रुपये पास किए थे, लेकिन यह फ्लाईओवर 50 करोड़ रुपये में ही बन कर तैयार हो गया. दिल्ली सरकार ने अनुमानित बजट से कम में ही इस फ्लाईओवर का निर्माण कर धन राशि की बचत की है और हाल के वर्षों में हर परियोजना में ऐसे ही धन बचाया गया है. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद अब रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर और पुलों की संख्या 27 से ज्यादा हो गयी हैं.
ऑफिस ऑवर में गुजरना होता था काफी मुश्किल
सीएम ने इस फ्लाईओवर के फायदों के बारे में बताते हुए कहा, ‘इस फ्लाईओवर के बन जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, आगरा की दूरी घट जाएगी. अब लोग डीएनडी एक्सटेंशन, आश्रम अंडरपास और अब इस फ्लाईओवर के निर्माण के साथ बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकेंगे. पहले आश्रम के पास सुबह और शाम के समय लंबा जाम लगता था. ऑफिस ऑवर में यहां से गुजरना काफी मुश्किल होता था, लेकिन इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. अब दिल्ली के भीतर पूरे रिंग रोड इलाके में कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है, फिर चाहे वो आईटीओ हो मूलचंद हो या फिर चंदगी राम और धौला कुआं का इलाका ही क्यों न हो.’
जाम से निजात के साथ यहां जाना हुआ आसान
आगे उन्होंने कहा कि, सराय काले खां में नए तीन लेन वाले इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से रिंग रोड पर आइटीओ और यमुनापार की ओर से आश्रम की तरफ जाना और भी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने-जाने वालों को भी अब समय की बचत होगी. पहले जाम के चलते लोगों को यहां ट्रेन पकड़ने के लिए घर से दो घंटे पहले ही निकलना होता था क्योंकि यहां पर अक्सर की जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब लोगों को न केवल जाम से निजात मिल जाएगी, बल्कि यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.
आवश्यकतानुसार यू-टर्न और फ्लाईओवर का निर्माण
इस मौके पर सीएम ने उनकी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, हमलोग जाम के हर मुख्य बिंदु का अध्ययन कर रहे हैं. इस अध्ययन के आधार पर हम दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए आवश्यकता के अनुसार यू-टर्न, फ्लाईओवर आदि का निर्माण करेंगे. इसे अब सिर्फ मंजूरी दी जानी बाकी है. इन सारे फ्लाईओवरों के बन जाने से दिल्ली में फ्लाईओवरों की संख्या 125 से अधिक हो जाएगी, जिनमें से 50 प्रतिशत फ्लाईओवर के निर्माण का श्रेय आप सरकार को जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: वायु प्रदूषण ने बढ़ाई सबकी चिंता, जानें ग्रैप-2 लागू होने पर क्या करती है दिल्ली सरकार?