Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से मुक्त बनाने और लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने की कवायद में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पिछले साल 5 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की थी. नए फ्लाईओवरों और रोड को बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 1916 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की थी. जिसके बाद अप्सरा बार्डर से आनंद विहार सिग्नल फ्री परियोजना, सराय काले खां फ्लाईओवर, शहीद मंगल पांडेय मार्ग सिग्नल फ्री परियोजना और रिंग रोड को धौला कुआं से पंजाबी बाग तक सिग्नल फ्री करने की बनाने की परियोजना की शुरुआत की थी.
22 अक्टूबर से सराय काले खां टी-जंक्शन हो जाएगा सिग्नल फ्री
पीडब्लूडी जिन परियोजनाओं पर काम जारी है उनमें ट्रैफिक के हिसाब से राजधानी के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक सराय काले खां में बनाए गए पहले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसे लोगों के आवागमन के लिए 22 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा, जिससे सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा और लोगों को यहां पर लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी. इससे दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. PWD ने इसके उद्घाटन के लिए सरकार के पास फाइल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल 22 अक्टूबर यानी रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.
ITO और यमुनापार से आश्रम जाना होगा आसान
सराय काले खां फ्लाईओवर शुरू हो जाने से रिंग रोड पर ITO और यमुनापार की तरफ से आश्रम की तरफ जाना आसान हो जाएगा. लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए PWD ने कंपनी के चयन करने के बाद 6 सितम्बर 2022 को इसका शिलान्यास किया था. लगभग 643 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 65.55 करोड़ रुपए खर्च का अनुमानित बजट रखा गया था.
सालाना 19 करोड़ रुपये की बचत
तीन लेन के इस सिंगल फ्लाईओवर को इस वर्ष जुलाई महीने में तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह परियोजना थोड़ी विलंबित हो गई और अब इसे पूरा कर लिया गया है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से जहां एक तरफ सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी शुरुआत के बाद रोजाना पांच टन कार्बन गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और जाम नहीं लगने की वजह से सालाना लोगों के 19 करोड़ रुपये की भी बचत होगी.