बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सारस्वत सहकारी बैंक ने कनिष्ठ अधिकारियों के पद पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर ऑफिसर के कुल 300 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करनी हो दोनों ही कार्यों के लिए आप सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि सारस्वत को ऑपरेटिव बैंक के जूनियर ऑफिसर पदों पर आवेदन 22 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. यह भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है. अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें अन्यथा आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 300 पदों को भरा जाएगा


क्या है योग्यता -


इन पदों के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उठ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो इसके साथियों ने के क्षेत्र में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव हो.


जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है.


कैसे होगा चयन -


सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट्स बैंक के पैरामीटर्स पर खरे उतरेंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों के बारे में समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट प्रकिशित किया जाता रहेगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट उनसे न छूटे.


यह भी पढ़ें:


UP & Bihar Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां, जानिए विस्तार से 


Uttar Pradesh NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के 2900 से ऊपर पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा चयन, यहां जानें परीक्षा प्रारूप