Sardar Vallabhbhai Patel: आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज, पटेल जयंती पर बोलीं- 'तानाशाही के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी'
Arvind Kejriwal: आतिशी का कहना है कि जब बीजेपी वालों को ये समझ आने लगा कि वो अरविंद केजरीवाल को नहीं रोक सकते, तो उनके खिलाफ षड्यंत्र शुरू कर दिया. सारी जांच एजेंसियां उनके पीछे लगा दी.
Delhi Politics News: दिल्ली आबकारी नीति मसले पर मनीष सिसोदिया को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार करने के बाद से राजधानी में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर अपने एक्स पोस्ट में बीजेपी का नाम लिए बगैर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि हम प्रण लेते हैं कि चाहे जो हो, तानाशाही के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. दिल्ली सरकार में आतिशी ने कहा कि हमारे क्रांतिकारी, हमारे गुरु और हमारे साहस हैं. हम लौह पुरुष के अनुयायी जेल की धमकियों से नहीं डरेंगे, हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे. केंद्र की दमनकारी नीतियों के अपना जंग जारी रखेंगे.
अरविंद केजरीवाल से डरती है बीजेपी
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 2 नवंबर 2023 को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर ली है. वो इसलिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी केजरीवाल से डरती है. बीजेपी सिर्फ अरविंद केजरीवाल से डरती है. साल 2015 से ही ये डर शुरू हो गया था. जब बीजेपी सभी राज्यों में जीत रही थी तब केजरीवाल ने दिल्ली में बीजेपी को 3 सीटों पर सीमित कर दिया. इसके बाद एक बार फिर जब दिल्ली में चुनाव हुआ तो लोगों में बीजपी को दरकिनार कर दिया और केजरीवाल को चुना. MCD के चुनाव में भी केजरीवाल को लोगों ने चुना.
जो चुनाव जीत रहे उन्हें जेल में डाल दो
आतिशी का कहना है कि जब बीजेपी वालों को ये समझ आने लगा कि वो अरविंद केजरीवाल को नहीं रोक सकते, तो उनके खिलाफ षड्यंत्र शुरू कर दिया. सारी जांच एजेंसियां उनके पीछे लगा दी, लेकिन केजरीवाल रूकने वाले नहीं हैं. डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी सरकार एक के बाद एक सभी विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने की कोशिश कर रही है. जब आप चुनाव नहीं जीत सकते तो जो लोग जीत रहे हैं, उनको जेल में डाल दो. AAP नेता झूठे केस से नहीं डरते. जेल जाने से नहीं डरते.
समन सीएम की गिरफ्तारी के लिए है
यह पूछे जाने पर कि क्या अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश होंगे?इस सवाल पर आतिशी ने कहा आम आदमी पार्टी हर सवाल का जवाब देती है, लेकिन ये समन जवाब के लिए नहीं, उनकी गिरफ्तारी के लिए है.